रेस 3 में सलमान के साथ बाबी देओल

0
565

सलमान खान की जल्दी शुरु होने जा रही फिल्म ‘रेस 3’ में बाबी देओल की एंट्री हुई है। बाबी देओल को हाल ही में उनके बड़े भैया सनी देओल के साथ फिल्म ‘पोस्टर ब्वायज’ में देखा गया था। वे पहली बार सलमान खान के साथ काम करेंगे। ‘रेस 3’ का निर्माण करने जा रही कंपनी टिप्स के रमेश तौरानी ने बाबी देओल के ‘रेस 3’ की टीम में शामिल होने की खबर की पुष्टि कर दी है।

टिप्स में बाबी देओल पहले ‘सोल्जर’ और ‘नकाब’ फिल्मों में काम कर चुके हैं। रमेश तौरानी का कहना है कि, “बाबी के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं और वे इस रोल में फिट बैठते हैं।” रमेश तौरानी ने बाबी के किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन इतना संकेत जरुर दिया कि वे इस फिल्म में ग्रे शेड्स वाले ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो उन्होंने इससे पहले कभी नही किया।

अभी तक बाबी के अलावा फिल्म में सलमान खान और जैक्लीन फर्नांडिज के नामों की पुष्टि हो चुकी है। चर्चा में इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा, नवाजुद्दीन, आदित्य राय कपूर, आदित्य पंचोली के नाम भी हैं। रेमो डिसूजा के निर्देशन में ये फिल्म अगले महीने शुरु होने जा रही है और अगले साल ईद के मौके पर ये फिल्म रिलीज होगी।