उपकेंद्र के पीछे मिला गार्ड का शव

0
573

देहरादून,  थाना पटेल नगर क्षेत्र के ग्राम पेलियों में ग्राम पेलियों में मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण उप केंद्र के पीछे खेतों से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान कीर्ति सिंह नेगी, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चौकी प्रभारी नया गांव के अनुसार, मृतक के मुंह एवं नाक से नीले रंग का झाग व पदार्थ निकल रहा था तथा शव पूरी तरह अकड़ा हुआ था। मौके पर मृतक के पास से बरामद मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई।

मृतक अपने पत्नी व बच्चों सहित पेलियो में किराए के मकान पर रहता था तथा तुला इंस्टिट्यूट झाझरा में गार्ड की नौकरी करता था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गये। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।