बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीकानेर में

0
801

बीकानेर, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म ‘द क्वीन ऑफ झांसी-मणिकर्णिका’ की शूटिंग के सिलसिले में बीकानेर पहुंची हैं। कंगना बीकानेर पहुंचते ही बीमार हो गई हैं। उन्हें हल्की खांसी, जुकाम होने की वजह से शूटिंग में देरी हो सकती है। हालांकि फिल्म से जुड़े लोगों का मानना है कि शुक्रवार से बीकानेर के जूनागढ़ किला, गजनेर पैलेस, लालगढ़ पैलेस, लक्ष्मीनिवास पैलेस में शूटिंग शुरू होनी है और सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार शाम से शूटिंग शेड्यूल चालू हो जाएगा।

पर्यटन व्यवसायी विनोद भोजक ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को कंगना ने जगप्रसिद्ध 32 किलोमीटर दूर देशनोक में मां करणी माता मंदिर में दर्शन किए। फिल्म की शूटिंग के दृश्य जोधपुर, जयपुर में फिल्माएं जा चुके हैं। सर्व ब्राह्मण महासभा ने मणिकार्णिका फिल्म को लेकर विरोध का ऐलान कर रखा है।

इस बीच रनौत का कहना है कि इस फिल्म में ऐसा कोई प्रसंग ही नहीं है, जिस पर किसी समाज विशेष को विरोध करना पड़ा। कंगना शूटिंग के सिलसिले में इससे पहले जयपुर थी। फिल्म में कंगना के अलावा सोनू सूद, सुरेश ओबराय, डैनी और टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अभिनय कर रही हैं।