30 पेटी अवैध शराब की गयी बरामद

0
604

श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन मे नशे के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सीओ डालनवाला महोदय के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर के नेतृत्व मे थाना रायपुर मे एक टीम का गठन किया गया था।

टीम द्वारा सूचना तंत्र कॊ मजबूत करते हुए देहरादून शहर के बाहरी छेत्र मे चंडीगढ़ से लायी जा रही अवेध शराब की सूचना पर काम करते हुए मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान लाड्पुर तीराहे पर एक चंडीगढ़ नंबर की टोयोटा कोरोला कार कॊ रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन ड्राइवर द्वारा तेजी से कार कॊ भगाने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कॊ कार सहित पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर कार की दिग्गी से हरियाणा ब्रांड की 30 पेटी अवैध शराब की बरामद की गयी। अभियुक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट मे पेश किया गया, अभियुक आर्यन, जिला बिजनौर यू.पी. का रहने वाला बताया गया।