पागल कुत्ते के काटने से युवक की मौत

0
599

विकासनगर। पागल कुत्ते के काटने से 15 वर्षीय किशोर की बीती रात्रि मौत हो गई। इससे क्वारना गांव में शोक की लहर फैल गई।

तहसील चकराता के राजस्व गांव क्वारना निवासी नीरज पुत्र जगतू साहिया के एक निजी होटल में काम करता था। जिसकी पिछले 5-6 दिन पूर्व अचानक तबियत खराब हो गई थी। बताया जा रहा कि कई दिन पूर्व उसे कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन तब उसका उपचार नहीं कराया गया। जिसके कारण तीन चार दिन पहले उसको बुखार आने लगा और नीरज को पानी से डर लगने लगा और वह अजीब सी हरकते करने लगा तो उसको उपचार के लिए पहले विकासनगर ले जाया गया। जहां से उसको दून रेफर किया गया और दून में उसको महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार दिया गया। परिजनों का आरोप है कि उपचार के लिए तत्काल रुपये कम होने की वजह से लापरवाही हुई और उसी दौरान तबियत ज्यादा बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने से क्वारना गांव में शोक की लहर दौड़ गई।