ऋषिकेश में दिखा लाइव मौत का वीडियो, दोस्त वीडियो बनाते रहे और गंगा में डूब गया युवक

0
947

रविवार को ऋषिकेश में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक नदी में डूब गया। युवक नदी में डूबता रहा लेकिन उसे बचाने की बजाए वहां मौजूद लोग उसके डूबने का वीडियो बनाते रहे। लेकिन उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

रविवार की शाम दिल्ली का रहने वाला कुंदन ऋषिकेश के घाट में नहाने पहुंचा था। वो अपने दोस्त को अपनी फ़ोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल देकर उफनती नदी में नहाने के लिए उतरता है और दोस्त उसका वीडियो बनाने लगते हैं। ये घटना लक्षमणझूला के त्रिमोला घाट में घटी। दिल्ली से आए पर्यटकों को राफ्टिंग के लिए छोड़ गंगा में नहाने गया था ये युवक, दोस्त को नाचते वक्त का वीडियो बनाने को कहा था। डूबने से पहले गंगा को प्रणाम किया और नहाते नहाते गंगा में समा गया।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुंदन पहले तो लोहे की जंजीर पकड़ कर नहाता है। जंजीर छोड़कर कुंदन तैरने की कोशिश करता है लेकिन इसी दौरान तेज लहरों के बीच में आ जाता है। कुंदन पानी में अचानक डूबने लगता है। वो पानी के अंदर समाने लगता है और बचाने के लिए लोगों से फरियाद करता है लेकिन जब तक लोगों तक उसकी आवाज पहुंचती तब तक वो डूब गया था। फिलहाल उसे खोजने के लिए टीमें लगाई गई हैं।अधिकारी एवं प्रशाशन अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है