पिता के लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली

0
615

सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से करीब 8:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की सोसाइटी एरिया क्लेमेंटटाउन में एक लड़के को गोली लगी है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई तो जहाँ पर दीपक जखवाल, उम्र करीब 17 वर्ष जो आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंटटाउन मैं 11वीं कक्षा का छात्र था। मृतक दीपक के पिता आर्मी में है।

मृतक दीपक के पिता आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं जिनकी तैनाती वर्तमान में गढ़वाल स्काउट्स, जोशीमठ, चमोली में है। मृतक की माता गीता देवी एवं बहन प्रीति जखवाल सब्जी लेने गई थी एवं दीपक उस वक्त घर में अकेला था, जिसने अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक 12 बोर से गोली लगने से दीपक की मृत्यु हो गई। मौके पर टीम को बुलवाया गया एवं लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लिया गया। मृतक के शव को मोर्चरी भिजवाया गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मृतक दीपक अपने पिताजी की लाइसेंसी बंदूक पर छेड़खानी करते समय ट्रिगर दबने से गोली चलने पर अचानक मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गई है। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं, मृतक दीपक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कल पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।