देहरादून, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में फिर चोटी कटवा का आतंक बढ़ रहा है। इस बार इस घटना की शिकार देवऋषि कॉलोनी की एक छात्रा हुई है। जीजीआईसी की 14 वर्षीय छात्रा नैना रात्रि अपने देवऋषि स्थित मकान में ठीक-ठाक सोई थी,लेकिन सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास उठी तो उसकी दो चोटियों में से एक चोटी कट गई है।
छात्रा नैना का रोते-रोते बुराहाल हो गया। इस बात की जानकारी नैना के पिता कैलाश ने क्षेत्रीय समाजसेवी आलोक भट्ट को दी। आलोक भट्ट प्रात:साढ़े सात बजे उसके घर पहुंचे। उन्होंने नैना तथा उनके परिजनों को सांत्वना दिलाई तथा मामला पटेल नगर थाने तक पहुंचाया।
पटेल नगर थाना प्रभारी रितेश शाह का कहना है कि उन्होंने घटनास्थल का अपने सहयोगियों के साथ निरीक्षण किया है और उन्होंने इस प्रकरण का संज्ञान लिया। उनका कहना है कि वे इस मामले की तह तक पहुंचकर समुचित कार्रवाई करेंगे।
समाजसेवी आलोक भट्ट तथा क्षेत्रीय पार्षद अनिता देवी इस मामले में काफी सचेत हैं। उनका कहना है कि वे इस मामले जो सभी संभव होगा उचित कार्रवाई करेंगे।