मुंह दिखाई से पहले ही दुल्हन लापता, छोड़ गई एक खत

0
696
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्‍द्वानी शहर में ऐन मुंह दिखाई की रस्म से पहले दुल्हन ससुराल से चली गई। जाने से पहले वह एक खत छोड़ गई।

 22 नवंबर को शादी, 24 को प्रीतिभोज और 26 नवंबर को घर पर मुंह दिखाई की रस्म। सब कुछ तय था, लेकिन दुल्हन ऐन मुंह दिखाई की रस्म से पहले ससुराल से चली गई। दुल्हन घर के सभी दरवाजों पर कुंडी लगा गई और एक खत छोड़ गई। खत में उसने धोखे से शादी किए जाने एवं मरने जाने की बात कही है। परिवार की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस भी खोजबीन में जुटी है।

सदर बाजार हल्द्वानी निवासी बिंदेश कुमार उर्फ बीरू का विवाह 22 नवंबर को भगवानपुर रुद्रपुर निवासी सोनी के साथ रुद्रपुर में ही संपन्न हुआ था। बरात अगले दिन लौटी तो सब कुछ ठीक चल रहा था। 24 नवंबर को रामलीला मोहल्ले के पास स्थित बैंक्वेट हॉल में प्रीतिभोज का कार्यक्रम भी निपट गया। रविवार तड़के करीब 4:30 बजे सोनी एक खत छोड़ घर के सभी दरवाजों पर कुंडी लगाकर निकल गई।

सुबह परिवार में खलबली मच गई। पड़ोसियों को आवाज देकर दरवाजे खुलवाए गए। वहीं दोपहर तक आसपास, रिश्तेदारी में और सोनी के मायके व सहेलियों से परिजन जानकारी जुटाने में ही रहे। सोनी का मोबाइल स्विच ऑफ रहने से चिंता और बढ़ गई। दोपहर बाद बीरू के चाचा नवल किशोर कोतवाली पहुंचे और पूरा वाकया बताते हुए गुहार लगाई। नवल के मुताबिक बीरू के पिता हार्ट पेशेंट हैं और बीमार हैं। सोनी अपने साथ लाए शादी के गहनों में ही घर से निकली है। मायके से मां और भाई भी यहां पहुंच गए।

मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी अजेंद्र कुमार ने बताया कि ससुराल व मायके पक्ष के लोग अपने स्तर से भी जानकारी ले रहे हैं। देर शाम सोनी की लोकेशन मुरादाबाद में होने की सूचना मिली है। मुरादाबाद पुलिस से भी संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। वहीं देर रात फिर कोतवाली पहुंचे नवल ने पुलिस से जानकारी ली। नवल ने बताया कि एसएसपी ने खुद सोनी के भाई से मोबाइल पर बात की। भाई ने सोनी के मुरादाबाद में अपने रिश्तेदारों के घर पर होने की बात कही है।

सोनी ने लिखा झूठ बोलकर हुई शादी

घर में छोड़े गए खत में नवविवाहिता ने लिखा है कि मुझे अपने मां-पापा की परवाह नहीं है। मैं अपने घर नहीं जा रही हूं। मेरी जिंदगी का सवाल है। मुझसे झूठ बोलकर शादी की गई है। मैं मरने जा रही हूं।