अल्मोड़ा के गांव सेराघाट में टूटा पुल

0
1472

सेराघाट (न्योलियासेरा व ग्वासिकोट) के बीच में वाहन को ले जाते समय टूटा पुल।पुल के टूटने से 5 लोग गंभीर रुप से घायल हुए तथा1 की हालत गंभीर बनी हुई है।

सेराघाट उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का एक छोटा सा गांव है। वाहन को एक किनारे से दूसरे किनारे ले जाते समय हुई दुर्घटना।