12 लाख के ब्रिटेनिया बिस्कुट राख

0
672

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर हाईटेंशन की चपेट में आने से बिस्कुट से लदे एक कंटेनर में आग लग गई। आग से लगभग 12 लाख के बिस्कुट खाक हो गए।

कंटेनर चालक अवधेश सिंह निवासी मैनपुरी (उप्र) दिल्ली से ब्रिटानिया के बिस्कुट लेकर हल्द्वानी के लिए चला। देर रात उसने उत्तराखंड की सीमा पर आरएएन पब्लिक स्कूल के पास बिल्टी पास कराने के लिए कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा करने का प्रयास किया।

इस प्रयास में कंटेनर  हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और आग लग गई। चालक ने कंटेनर हटाने का प्रयास किया तो उसे जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया। देखते ही देखते ट्रक से आग की लपटें उठनी लगी।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने तक कंटेनर में रखे बिस्कुट जल गए। ब्रिटानिया कंपनी के फील्ड मैनेजर रविंद्र सिंह अरनेजा भी मौके पर पहुंच गए। उनके मुताबिक कंटेनर में करीब 12 लाख के बिस्कुट थे।