जमीनी विवाद में दो भाईयों में खूनी संघर्ष

0
706

रुद्रपुर,जमीनी रंजीश में परिवार के दो सगे भाई ही एक दूसरे के खून के प्यासे बन गये, बंटवारे की जमीन पर निगाह गड़ाए बैठे सगे भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर ही अपने ही भाई पर कातिलाना हमला कर दिया। जिससे वह ग्भीर घायल हो गया। जिसको अस्पताल सरकारी में भर्ती कराया गया है।

किच्छा के प्रतापपुर डेरा में रहने वाले रामायन प्रसाद अपने परिवार के साथ रहता है उसके पास ही उसका छोटा भाई भी रहता है जिनके बीच लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा था, लेकिन अक्सर विवाद होता रहता है। बताया जाता है कि बीती शाम करीब साढ़े पांच बजे रामायन प्रसाद अपने खेतों की ओर जा रही नाली में उगी घास को साफ कर रहे थे। इसी बीच उसका भाई अपने दोनों पुत्रों के साथ मौके पर पहुंच गए और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते भाई रामायन पर हावी हो गया और अपने बेटों संग उसे पीटना शुरू कर दिया। पहले तो उसे लाठी डंडों से पीटा और फिर सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। चीख पुकार सुन दौड़ी रामायन की पत्नी कलावती देवी को भी तीनों बुरी तरह धुन डाला और मौके से भाग निकले। आनन फानन में दौड़े रामायन के बेटे अश्वनी ने पुलिस को सूचना देने के साथ पिता को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।