उत्तराखंड में हुए प्रशासनिक फेरबदल, डी पांड्यन को मिली एनएच स्कैम उजागर करने की सज़ा?

0
657

सूबे की टीएसआर सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बार आईएस अधिकारियों को छांट-छांट कर पदभार दिए गए हैं। किसी का कद बढ़ाया गया है तो किसी के पर कतरे गए हैं।

IAS-list-1

दिलचस्प बात ये है कि किसी अधिकारी के कांधों पर कई महकमों का भारी बोझ लाद दिया है । जबकि कई अधिकारी ऐसे भी हैं जिनको काफी फुर्सत दी गई है। सरकार ने जहां भारी भरकम मंत्रालयों को संभालने वाले अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ओमप्रकाश के कद में और इजाफा करते हुए उन्हे चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी भी दी है। गौरतलब है कि अब तक चिकित्सा शिक्षा का पदभार प्रभारी के तौर पर सैंथिल पांडियन संभाल रहे थे।

IAS-2-181x300वहीं एन एच 74 मुआवजा घोटाला मामले की रिपोर्ट तैयार करने वाले कड़क मिज़ाज आफिसर माने जाने वाले सैंथिल पाण्डियन से प्रभारी सचिव चिकित्सा शिक्षा और कुमांऊ आयुक्त का पदभार वापस ले लिया है। सैथिल पांडियन को नया पदभार सचिव (प्रभारी) परिवहन आयुक्त परिवहन दिया गया है। अब कुमांऊ आयुक्त का जिम्मा चंद्रशेखर भट्ट को सौंप दिया गया है। हालांकि भट्ट से विद्यालयी शिक्षा , प्रोढ़ शिक्षा, पंचायती राज और सूचना महानिदेशक का पदभार वापस लिया गया है।20 आईएएस व पीसीएस अफसरों के दायित्वों में बडा फेंरबदल किया गया है, सूची देखिए की टीएसआर सरकार में किस अधिकारी को किस काबिल समझा गया।

ias-list-3-248x300