बस व डंपर की टक्कर

0
695

चौकी आशारोडी पर सूचना मिली कि एक रोडवेज बस  व एक ट्रक डंपर की आरटीओ चेकपोस्ट के पास आपस में टकर हो गई  है।

उक्त सूचना पर चौकी आशारोडी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल बस ड्राइवर देवेंद्र को प्राइवेट वाहन से महंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया गया तथा दोनों वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित तरीके से चलाया  गया।