⁠⁠⁠⁠⁠बस और ट्रक की हुई भिड़ंत

0
663

अाज सुबह 7:30 थाना डोईवाला को सूचना मिली कि हाइवे रोड नियर डीलाइट होटल, लालतप्पड़ के पास एक रोडवेज की बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी है। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी लालतप्पड़ मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुँचे।

उक्त दुर्घटना में रोडवेज बस के ड्राइवर को ज्यादा चोटें आई है, अन्य 8 सवारीयो को हल्की चोटें आयी थी। पुलिस द्वारा बस ड्राइवर को उपचार के लिये तत्काल जोलीग्रांट अस्पताल तथा बाकि सवारीयों को डोईवाला चिकित्सालय ले जाया गया।

दुर्घटना में अभी तक किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके से ट्रक व बस को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया।