अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई,यात्री सुरक्षित

0
559

गुरुवार यानि आज सुबह 6:30 बजे एक बस नंबर UK 07PA 1772 जो आई0एस0बी0टी0 से सेलाकुई टोयोटा कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी, झाझरा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर कर एक पेड़ से टकरा गयी। बस में टोयटा कंपनी के 16 कर्मचारी बैठे थे, जिन्हें मामूली चोटें आयी। सभी घायलों को उपचार हेतु 108 के माध्यम अस्पताल भेजा गया।