राज्य परिवहन निगम ने देहरादून से अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान एम्स में अपना उपचार करवाने वाले मरीजों के लिए देहरादून से एम्स तक सीधी बस सेवा सात जुलाई से प्रारंभ कर दी जाएगी।
परिवहन विभाग के सहायक महाप्रबंधक नेतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक एम्स जाने वाले मरीजों के लिए कोई भी बस की सीधी सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण मरीजों को दो पहिया वाहन का ही सहारा लेना पड़ता था। जिसे देखते हुए परिवहन निगम ने बस सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। एम्स शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर होने के साथ देहरादून 56 और हरिद्वार से 30 किलोमीटर की दूरी पर है, जिससे मरीजों को आने-जाने परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
निगम के महाप्रबंधक नेतराम ने बताया कि बसे शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगी और यह बस नटराज चौक से प्रगति विहार रेलवे रोड से हीर लाल मार्ग तथा पुरानी चुंगी से कोयलघाटी होते हुये एम्स तक जाएगी। जबकि वापसी संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डे पर पंहुचेगी। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं का अच्छा रैस्पोंस मिला तो सेवा का विस्तार किया जाएगा।