बस और टैम्पो की टक्कर से टैम्पो चालक की मौत और नौ बच्चे घायल

0
791

काशीपुर में आज सुबह एक निजी बस और स्कूली ऑटो में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी ! दुर्घटना इतनी ज़बरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए ! बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया ! दुर्घटना में ऑटो में सवार 9 बच्चे घायल हो गए जबकि ऑटो चालाक की मौत हो गयी ! घायल बच्चों में से 2की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें अन्यत्र रैफर कर दिया गया ! हादसे के बाद सूचना मिलने पर हॉस्पिटल पहुंची ने मामले की जांच शुरू कर दी है !
दरअसल आईटीआई थाना क्षेत्र के पैगा पुलिस चौकी के अंतर्गत अलीगंज रोड पर डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले मासूमों को लेकर उनका ऑटो चालक साजिद नमक युवक महुआखेड़ागंज तथा आसपास के मासूम बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रहा था कि सेंट मेरी स्कूल के गेट पर सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने ओवरटेक करने के प्रयास में ऑटो को टक्कर मार दी जिससे मौके पर हाहाकार मच गया ! बच्चों की चीखो-पुकार मचने की आवाज़ सुनकर आसपास के गुजरने वाले राहगीरों तथा सेंट मेरी स्कूल के बस चालकों ने बसों के ज़रिये काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया ! दुर्घटना में ऑटो में सवार 9 बच्चे घायल हो गए जिसमें से ख़ुशी और अभय कुमार नामक दो बच्चों और ऑटो चालक की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रैफर कर दिया गया जहाँ दोनों बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है औरउनका उपचार जारी है ! जबकि ऑटो चालक की उपचार के दौरान मौत हो गयी ! सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने घटना के बावत जानकारी ली !
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है !