चाइना बाजार के विरोध में व्यापारी लामबंद

0
857

जिले में चाइना बाजार के विरोध में व्यापारी लामबंद हो गये है। इसी क्रम में व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष को ज्ञापन देकर चाइना बाजार को हटाने की गुहार लगाई। व्यापारियो का कहना है कि गरुड़ में कुछ बाहरी व्यापारी चीन में बना सामान बेच रहे हैं इससे बाजार के नियमित व्यापारियों को कारोबार में घाटा हो रहा है।

चीन में बना सामान सस्ता होता है। इससे लोग बाजार की अन्य दुकानों की बजाय चाइना बाजार का रुख कर रहे हैं। व्यापारियों ने जानकारी दिया कि पूर्व में भी इस तरह के व्यापारियों ने बाहर से आकर दुकानें लगाई थी। इसकी शिकायत प्रशासन से करने पर उन्हें हटाया गया था। एक बार फिर से बाहरी लोग चाइना का माल बेचने लगे हैं। चाइना बाजार का दोबारा लगना प्रशासन और व्यापार मंडल के आदेशों की अवहेलना है। इससे लोकल व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिल जोशी को ज्ञापन देकर जल्द चाइना बाजार को हटाने की गुहार लगाई।