जन शिकायतों के निस्तारण के लिए लगेगा शिविर

0
619

आम जनता की शिकायतों को सुनकर त्वरित निस्तारण के लिए रुद्रपुर जिले के विभिन्न ब्लॉकों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिविर लगाया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि शिविरों में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त विभागो के तहसील एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। ताकि शिविरों में आने वाली अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जा सकें।

ये शिविर 18 जुलाई को तहसील गदरपुर, 25 जुलाई को तहसील खटीमा, 01 अगस्त को तहसील काशीपुर, 16 अगस्त को तहसील सितारगंज, 22 अगस्त को तहसील बाजपुर, 29 अगस्त को तहसील किच्छा व 05 सितम्बर को तहसील जसपुर में तहसील दिवस/बहुउद्देशीय शिविरो का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।