शॉर्ट-सर्किट से कार में लगी आग

0
530

थाना रानीपोखरी क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब छह बजे मनइच्छा मंदिर के पास एक कार में शॉर्ट- सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। कार चालक व अन्य सवार सुरक्षित हैं।

धर्मेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मीचंद निवासी नागघेर रानीपोखरी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार, इंडिगो कार (यूके-07 टी- 6477) चालक मुकेश कुमार पुत्र स्व. रतन लाल और धर्मेंद्र सिंह निवासीगण नागघेर पोखरी से ऋषिकेश स्थित रानीपोखरी जा रहे थे।मनइच्छा मंदिर के पास कार में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई। पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया। कार पूरी तरह जल गई, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।