डोईवाला क्षेत्र में गड्ढे में गिरी कार, चालक की मौत

0
854

देहरादून। थाना डोईवाला क्षेत्र में रविवार तड़के जैन गौशाला कुआंवाला के सामने एक कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल के नीचे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर चौकी हर्रावाला और कोतवाली डोईवाला की संयुक्त टीम ने सरकारी क्रेन और इस्पात निगम कुआंवाला की क्रेन की मदद से कार (यूके 07 टीए 8192)को बाहर निकाला। ड्राइवर की शिनाख्त 139 गुरुद्वारा रोड प्रेमनगर थाना डोईवाला निवासी प्रदीप कुमार (33) पुत्र जोगराज के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून भेजा गया है।