राजकीय बाल गृह में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार, सात के खिलाफ मामला दर्ज

0
530

देहरादून। राजकीय बाल गृह में रह रहे बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने सात कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि कुछ माह पूर्व राजकीय बाल गृह में एक बच्ची पर गीजर का गरम पानी गिर गया था। इलाज सही तरीके से नहीं कराया गया था। यदि बच्ची का इलाज समय से और सही तरीके से कराया जाता तो उसका पैर निशक्त नहीं होता और ऑपरेशन की जरूरत भी न पड़ती। लेकिन इलाज के दौरान तत्कालीन फार्मेसिस्ट के साथ-साथ वहां नियुक्त केयर टेकर व विभिन्न महिलाओं की भी जांच रिपोर्ट में लापरवाही सामने आई है।
इसी तरह पूर्व में एक नवजात शिशु जो दो माह का था, की मृत्यु हो गई थी। जांच के दौरान शिशु की मृत्यु के पीछे भी केयर टेकर की लापरवाही सामने आई है। लापरवाही के चलते शनिवार को थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा किशोर न्याय अधिनियम के तहत हरिकृष्ण सेमवाल पूर्व फार्मेसिस्ट, केयरटेकर मंदा, शांति, दीपा, सुशीला, सरोजिनी तथा करण के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। पुसिल का कहना है कि अभियोग की विवेचना की जा रही है। गुण दोष के आधार पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।