दलित महिला से मारपीट पर मुकदमा दर्ज

0
509

हरिद्वार, सिडकुल पुलिस ने एक दलित महिला से मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।

पुलिस ने मारपीट और जाति सूचक शब्द कहने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रावली महदूद निवासी एक महिला ने ब्रह्मपुरी निवासी वीर सिंह और उसके दो अन्य साथियों से मारपीट करने और जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया था। कार्यवाहक एसओ दीपक कठैत ने बताया कि, “कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।”