छापेमारी: बिजली चोरी करते 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
683

हरिद्वार जिले, के पथरी क्षेत्र में बिजली विभाग ने छापेमारी कर कटिया डालकर बिजली चोरी करने के आरोप में 15 लोगों को पकड़ा है। टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इन सभी के खिलाफ विद्युत विभाग के एसडीओ ने चौकी फेरुपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।

पथरी क्षेत्र के बिशनपुर में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान करीब 15 लोग परिवार अपने घर पर कटिया डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे। विजिलेंस टीम ने सभी के केवल मेट्रो को सील कर दिया है। विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज कुमार सैनी ने बताया बिशनपुर में लगातार बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर देहरादून से आई टीम ने छापेमारी की। चोरी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ फेरुपुर चौकी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वहीं, चौकी प्रभारी मनोज रावत ने बताया कि विद्युत विभाग के अपर अभियंता मनोज कुमार सैनी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव के नानक सिंह, महिपाल सिंह, सोनू सिंह सुशीला सिंह, अमरपाल, मेनपाल, मोहर सिंह, वीरेंद्र, बालक राम, सकल चंद, चांद कुमार, प्रमोद कुमार, प्रवीण, विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।