छोटा हाथी के अंदर बंधे चार गाय तथा तीन बछड़े बरामद हुए

0
569

उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड रुड़की जनपद हरिद्वार के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार जोशी व उनकी टीम में उप निरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र रावत, कांस्टेबल प्रेमपाल, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल योगेश तथा थाना रायवाला जनपद देहरादून के उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर, कांस्टेबल पंकज तोमर, कांस्टेबल शशिकांत, कांस्टेबल यादव सिंह पोखरियाल ने मोतीचूर फाटक के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी के अंदर बंधे हुए 4 गायों तथा तीन बछड़ों (7 गोवंश) को बरामद किया तथा छोटा हाथी चालक मतजीर को धारा 3/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम तथा धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त चालक द्वारा बताया गया कि वह इन गोवंशों को डोईवाला से गागलहेडी (सहारनपुर )से जा रहा था इनको शहीद के द्वारा मंगाया गया था। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या 225/ 2017 पंजीकृत अंतर्गत धारा 3/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम तथा धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्त मतजीर को आज दिनांक 11/12 /2017 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा तथा शेष अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।