गौवंश के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0
789

हरिद्वार,  पुलिस ने गौ वंश के साथ दो तस्करों गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है। गौ वंश संरक्षण स्क्वाड़ प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार जोशी ने पुलिस बल के साथ आशारोड़ी बेरियर पर एक बोलेरो पिकअप (यूके-08-5655) को थाना क्लेमेनटाउन जनपद देहरादून की पुलिस की मदद से पकड़ा। जिसमें गौेकशी के लिए दो गाय व एक बछड़ा ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने वाहन के साथ दो व्यक्तियों शैहदुल्ला पुत्र अलीम निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार व अमित पुत्र धर्मपाल निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड़ गौवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनिमय के तहत मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।