आंचल पांधी की मौत से जल्द उठेगा पर्दा

0
737
Nainital,high court,uttarakhand

हाई कोर्ट, नैनीताल ने देहरादून के हाईप्रोफाइल आंचल पांधी मौत मामले की सीबीआइ जांच की मांग करती याचिका पर सुनवाई करते हुए 11 मई तक जांच की प्रगति की रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने जांच अधिकारी की निष्पक्षता की सराहना की है।

उल्लेखनीय है वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) को देहरादून में विवाहिता आंचल पांधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के पिता अनिल कोहली, निवासी रेसकोर्स रोड, देहरादून ने मौत को हत्या बताते हुए सीबीआइ जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की। इधर हाल ही में इस मामले की जांच एसपी देहात श्वेता चौबे को हस्तांतरित की गई।

मृतका के पति, राहुल पांधी के मोबाइल की कॉल डिटेल में पता चला कि उनकी प्रेमिका से बात होती थी। इसके बाद जांच अधिकारी ने पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। 22 अप्रैल को मृतका के पति को दिल्ली से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

इधर बुधवार को वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी.के. बिष्ट की एकलपीठ के समक्ष विवेचक व एसपी देहात श्वेता चौबे द्वारा हलफनामा दाखिल किया गया। एकलपीठ ने जांच अधिकारी की निष्पक्षता की सराहना करते हुए जांच रिपोर्ट अगली सुनवाई 11 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।