रेगुलर मोड में पढ़ाई कर सकेंगे सीबीएसई के फेल छात्र

0
543

देहरादून, सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से जुड़े स्कूलों में बीते साल फेल हुए छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड ने उन्हें अपना भविष्य संवारने का एक और मौका दिया है। फैसले के तहत बीते साल फेल हुए छात्रों के पास इस साल संस्थागत रूप से यानि रेगुलर मोड में स्कूल से पढ़ाई पूरी करने का मौका होगा। बोर्ड का यह फैसला दासवीं और 12वी दोनों बोर्ड से जुड़े छात्रों के लिए प्रभावी होगा।

सीबीएसई द्वारा हाल ही में लिए गए इस फैसले के मुताबिक जो छात्र बीते साल दासवीं या फिर 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे, उन्हें इस साल भी रेगुलर मोड में पढ़ने का मौका दिया गया है। ऐसे छात्र अपने पुराने स्कूल या फिर नए स्कूल में एडमिशन प्राप्त कर दोबारा परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बोर्ड ने स्कूलों को नए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो छात्र 2017 में दसवीं और बारहवीं में फेल हो गए थे वे रेग्युलर कैंडिडेट के रूप बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल में फ्रेश एडमिशन हासिल कर रेगूलर मोड में पएत्राई कर सकते हैं। बोर्ड के नियमों पर गौर करें तो अभी तक फेल हुए छात्र केवल प्राइवेट मोड में अपनी पढ़ाई आगे बढ़ा सकते थे। लेकिन इस फैसले के बाद बोर्ड ने फेल छात्रों को स्कूल में बाकी बच्चों के साथ ही पढ़ाई करने का मौका प्रदान किया है।

सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी रनबीर सिंह ने बताया कि, “बोर्ड का मकसद है कि बच्चे को शिक्षा का पूरा अधिकार मिले, नियमों के तहत प्राइवेट मोड में परीक्षा देने का प्रावधान अभी भी है। लेकिन स्कूल अपने विवेक पर छात्र को रिएडमिशन के तहत दाखिला देता है तो ऐसे बच्चे रेगूलर मोड में पढ़ाई करेंगे। बोर्ड को इसपर कोई आपत्ति नहीं है।”

31 अगस्त से पहले स्कूलों को रिएडमिशन अथवा डायरेक्ट एडमिशन का पूरा ब्यौरान रीजनल आॅफिस भेजना होगा।