अब सीबीएसई स्कूलों में लगेंगे सजेशन बॉक्सेज

0
625

देहरादून। गुरुग्राम में हुई दर्दनाक घटना के बाद अब प्राइवेट स्कूलों में सजेशन बॉक्सेज भी लगेंगे। हालांकि प्राइवेट स्कूल ने यह कदम अपने स्तर से सुरक्षा के यह सारे इंतजाम किए हैं। बोर्ड के तमाम दिशा निर्देशों के साथ ही स्कूल एहतिहातन बच्चों को अपनी मन की बात कहने के लिए यह जरिया प्रदान करने जा रहा है।

प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा पर सवाल: प्रधुम्न मर्डर केस के बाद से प्राइवेट ही नहीं सरकारी स्कूलों में भी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। प्राइवेट स्कूलों में जहां सीसीटीवी लगाने के साथ-साथ सभी कर्मचारियों का सत्यापन करने की गाइडलाइन पहले से ही जारी हो चुका है। जिसको लेकर सभी स्कूल मेनेजमेंट की ओर से अपने अपने स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया जा चुका है। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने भी सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में सुरक्षा की द़ृष्टि से फोटोयुक्त प्रोफाइल बाकी जानकारियों के साथ लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा सीबीएसई ने भी अपने स्तर से हर स्कूलों में सुरक्षा के इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में सभी स्कूलों में शिकायत पेटिकाएं लगाना भी आवश्यक हो गया है। हालांकि प्राइवेट स्कूलों ने सजेशन बॉक्सेज के साथ-साथ ग्रीवेंस बॉक्स लगाने की भी आवश्यकता बता रहा है।
रैंगिंग को लेकर भी बनाया गया था नियम:स्कूलों में छात्राओं की परेशानी और रैगिंग की समस्या को देखते हुए सीबीएसई द्वारा सजेशन बॉक्सेज लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिससे डर की वजह से प्रबंधन तक अपनी बात न रख पाने वाले छात्र-छात्राएं सुझाव यानि सजेशन अथवा कम्प्लेन यानि शिकायत पेटिका के जरिए अपनी बात रख सके। प्राइवेट स्कूलों ने इस निर्णय का भी स्वागत किया था और अपने स्तर से स्कूलों में सजेशन बॉक्स लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। ताकि रायन इंटरनेशनल स्कूल मेंं हुई वारदात की पुनरावृत्ति न हो।
अभिभावकों को नहीं होगी परेशानी :राजधानी के पटेलनगर स्थित जीआरडी एकेडमी के प्रिंसीपल राजन सेठी ने बताया कि स्कूल में सजेशन बॉक्स को लगाए जाने के साथ ही ग्रीवेंस बॉक्स अर्थात शिकयत पेटिका भी लगाई जा रही हैं। जिससे अभिभावकों को अपनी बात रखने में कोई परेशानी नहीं होगी। दोनों बॉक्सेज को अलग-अलग लगाया जाएगा जिससे दोनों के लगाने का फायदा स्कूल प्रबंधन को मिले। प्रिंसीपल का दावा है कि सजेशन बॉक्सेज से ज्यादा फायदा ग्रीवेंस बॉक्स से होगा। इसलिए स्कूल अपने स्तर से दोनों बॉक्स प्रोवाइड कराने जा रहा है।