सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन को सेंसर का डर

0
566

हाल ही में सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए गए पहलाज निहलानी को अब सेंसर बोर्ड से ही डर लग रहा है। पहलाज निहलानी को ये डर फिल्म ‘जूली 2’ को लेकर है, जिसके वितरक और प्रस्तुतकर्ता खुद पहलाज निहलानी हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ।

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर तमाम फिल्मों से हाट सीनों को भारतीय कल्चर के खिलाफ कहकर कैंची चलाने वाले पहलाज निहलानी द्वारा प्रस्तुत की जा रही फिल्म जूली 02 में हाट सीनों की भरमार है। पहलाज निहलानी इसे साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म मान रहे हैं, जिसमें बकौल पहलाज, समाज के लिए बड़ा संदेश हैं। फिल्मों के वितरण के पुराने कारोबार में लौटे पहलाज निहलानी ये भी मान कर चल रहे हैं कि उनकी फिल्म को सेंसर बोर्ड से कट्स मिल सकते हैं।

उनका कहना है कि अगर वे चेयरमैन होते, तो ऐसी साफ सुथरी पारिवारिक फिल्म के एक भी सीन को वे कट नहीं करते, लेकिन पहलाज मान रहे हैं कि अगर सेंसर बोर्ड से जूली 02 को लेकर कट्स मिले, तो वे वैसे ही इसके खिलाफ जाएंगे, जैसे दूसरे निर्माता जाते हैं।

पहलाज का कहना है कि अगर फिल्म को ए सार्टिफिकेट से उनको कोई एतराज नहीं है, लेकिन इसके सीन कट नहीं होने चाहिए। उनका कहना है कि बतौर फिल्मकार उनके पास सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ रिवाइजिंग कमेटी और फिर एपीलेट ट्रिब्यूनल के पास जाने का विकल्प सुरक्षित है। अभी तक ये तय नहीं है कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड में दिखाने के लिए कब भेजा जाएगा।