केंद्रीय विवि फैकल्टियों के वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि

0
798

श्रीनगर/गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर, टिहरी, पौड़ी तीनों परिसरों की फैकल्टियों के वेतन में 15 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हो गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से विवि फैकल्टियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने का आदेश पत्र कुलपति को मिल जाने से विवि फैकल्टियों को अब बढ़ा वेतन मिलेगा। विवि के तीनों परिसरों की लगभग 350 फैकल्टियां इससे लाभान्वित होंगी।

कुलपति प्रो. जवाहरलाल कौल ने कहा कि सहायक प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर के पदों पर कार्य कर रही सभी फैकल्टियों को अब सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलने से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की फैकल्टियों को प्रतिमाह लगभग 20 से 25 हजार तक का लाभ मिलने जा रहा है। यूजीसी ने सातवां वेतन आयोग का लाभ देने को लेकर यूजीसी ने प्रेषित पत्र कुलपति प्रो. कौल को प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2016 से फैकल्टियों को यह लाभ मिलेगा। अंतिम चरण में सीआरआर स्वीकृति गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कर्मचारियों को नियुक्ति और पदोन्नतियां देने को लेकर कैडर रिक्रूटमेंट रूल्स भी बना दिए गए हैं।
कुलपति प्रो. कौल द्वारा सीआरआर को लेकर बने नियमों और रिपोर्ट को विवि परिषद की बैठक में रखा गया था। जिसे कार्य परिषद ने स्वीकृति दे दी। अब अंतिम स्वीकृति के लिए सीआरआर को यूजीसी के लिए भेजा जा रहा है। विश्वविद्यालय के कैडर रिक्रूटमेंट रूल बन जाने से कर्मचारियों की पदोन्नतियां भी शीघ्र हो जाएंगी।