कुछ ही घण्टो में पुलिस ने लूट का मामला सुलझाया

0
751

आज महिलाए पुरुषों से पीछे नहीं है बल्कि कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही है, चाहे वो खुले आसमान में जहाज उडाना हो या पिर अंतरिक्ष की सैर, महिलाए पुरुषों के बराबर ही दमखम दिखा रही है लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये है कि चोरी की घटनाए हो या फिर आपराधिक वारदातें इनमें बी महिलाए कहीं पिछे नहीं है और पुरुषों के बराबर ही अपराध में भी शामिल है।

चौकाने वाली बात तो ये हैं कि चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को तक महिलाए बखीबू तौर पर अंजाम देने मे भी पीछे नहीं है, ये सुनकर आप भी हैरान हो जाएंग कि महिलाएं भी चैन स्‍नेचिंग करती है। नैनीताल पुलिस ने रोडवेज बस स्टेशन से तीन महिला चेन स्नेचरों को पकड़ कर उनसे कबुल भी करवाया कि वो पर्यटकों को कैसे लूटती थी और कैसे देती थी घटना को अंजाम, पकडी गयी चेन स्नेचरों में दो किच्छा उधमसिंह नगर व एक मुरादाबाद की हैं।

रानीबाग हल्द्वानी निवासी नीलम नैनीताल आई थी, शाम को घर लौटने को रोडवेज बस में बैठे तो एकाएक नीलम के गले से मंगलसूत्र गायब हो गया। तभी उसने हल्ला मचाया और पुलिस को सूचना दी। तभी रोडवेज के पीछे तीन महिलाएं कपड़े बदलते मिल गई तो महिला पुलिस ने उनकी तलाशी ली। पकड़ी गई महिलाओं में प्रवीण, अर्शी और गुलबा शामिल हैं। पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है। पुलिस को आशंका है कि महिलाएं किसी गिरोह की सदस्य हैं।

बहरहाल इस घटना ने लोगों को सचेत तो कर ही दिया है कि भोली सुरत पे ना जाएं वरना आप लूट सकते हैैं।