जिला अस्पताल चमोली में करा सकते हैं आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन

0
799

सूचना तकनीक के इस्तेमाल से मरीजों को मिलने वाले सेलॉवाओं में सुधार के इरादे से चल रही योजनाओं में अब उत्तराखंड के चमोली ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। चमोली जिले के राजकीय जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में अब आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके चलते मरीजों को ओपीडी में अपना इलाज करवाने के लिये अस्पताल आकर अपना नाम दर्ज कराने की जरूरत नही है। मरीज घर बैठे ही आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस से  उन्हें अस्पताल जाकर रजिस्ट्रेशन की लाइन में लगने से राहत मिल सकेगी। एम्स, ऋषिकेश के बाद चमोली का जिला अस्पताल राज्य का पहला ऐसा अस्पताल बना है जहां आॅनलाइ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस प्रोजेक्मट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस सुव्रिधा से न सिर्फ मरीजों को सुविधा होगी बल्कि अस्पताल के डाॅक्टर और स्टाफ मरीजों के आने से पहले उनके इलाज और उपचार से जुड़े कागजात और कुछ केस में दवाई भी तैयार रख सकते हैं। इससे मरीजों के इलाज में तेजडीभी आयेगी और डाॅक्टरों पर भी भार कम हो सकेगा। इस सुविधा का लाब उठाने के लिये मरीज ors.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण और रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।