चमोली में चौपाल लगाकर पुलिस ने सुनी समस्याएं

0
665

(गोपेश्वर)। जनता से सीधे संवाद करने और कानून, अपराध के साथ-साथ जन सरोकरों से जुडे मुद्दों के लिए चमोली पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है। ग्रामीण चौपाललगाकर पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने स्वयं इसकी शुरूआत नगर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र हल्दापानी में की।

पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से संबंधित अपराधों, साइबर क्राइम, बैंक, एटीए फ्राड संबंधी जानकारी जनता के बीच साझा की और बताया कि वे किस प्रकार से इन अपराधों से बचें। कन्या भू्रण हत्या और बालिका शिक्षा तथा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान में जनता की जागरूकता का आह्वान भी किया। थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम ने कानून संबंधी जानकारियों के साथ बताया कि किस तरह लोग जाने अंजाने में एटीएम फ्राड के चक्कर में आ जाते है। उन्होंने बारीखी से इस विषय पर जागरूक किया।

जनता ने भी चौपाल में अपनी समस्या रखी। तथा कहा कि इस तरह से पुलिस सीधे आम लोगो से खुद उनके द्वार पर आकर मिलेगी तो जनता का उन विश्वास और जगेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “हर रविवार को इस तरह के कार्यक्रम अन्य थाना क्षेत्रों मे भी चलाया गया। इसके साथ ही रविवार को पुलिस लाइन क्षेत्र में एनसीसी, एनएसएस के छात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों के साथ मिल कर सफाई अभियान चलाया तथा शीतकालीन पौधरोपण भी किया गया।”