चमोली का युवक हरिद्वार से लापता

0
640

हरिद्वार। चमोली का एक युवक हरिद्वार से लापता हो गया। परिजनों ने हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी है। चमोली जिला अंतर्गत थराली क्षेत्र के किमनी गांव निवासी शिवम बिष्ट पुत्र विजय बिष्ट पिछले साल काम करने के लिए हरिद्वार आया था।

वह मायापुर क्षेत्र के एक होटल में तंदूर कर्मचारी था। शिवम के पिता विजय बिष्ट ने बताया कि कई महीने से संपर्क नहीं हो पाया है। शिवम ने दीपावली के बाद घर आने का वादा किया था।
उन्हें लगा कि शिवम दीपावली के बाद घर पहुंच जाएगा। लेकिन दीपावली बीतने के कई दिन बाद भी शिवम घर नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। मोबाइल लगातार बंद होने पर चिंता और बढ़ गई।
होटल में जानकारी लेने पर पता चला है कि बीते सात जुलाई को शिवम ने काम छोड़ दिया था। इसके बाद वह कहां गया, होटल कर्मचारियों को नहीं पता। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।