चन्द्रबनी इन्क्लेव में डकैती की योजना बनाते हुये 3 अभियुक्तों को पुलिस ने धरदबोचा

0
934

कल रात पुलिस टीम द्वारा बद्रीपुर मे चन्द्रबनी इन्क्लेव के पास डकैती की योजना बनाते हुये 6 अभियुक्तों पर पुलिस टीम द्वारा दविश दी गयी, जिनमे से 3 अभियुक्तों को अस्लाहों के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया और 3 अभियुक्त मौके से भागने मे सफल रहे। पकडे गये तीनों अभियुक्तों से पूछताछ मे प्रकाश मे आया कि बिष्णु नौटियाल, इन्द्रप्रस्थ कालोनी, के घर मे कुछ दिन पहले डकैती डालने का असफल प्रयास किया था।

पूछताछ मे गैंग के लीडर अनुरूद्ध तिवारी पिछले 6-7 सालों से देहरादून मे रह रहा है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर किसी पैसे वाले आदमी के बच्चे का अपहरण कर 25-30लाख रूपये फिरोती लेने का प्लान बनाया और अपनी दुकान के पास ही मे झण्डे दरवार मे कोआर्डिनेटर श्री बिष्णु नौटियाल को चिन्हित कर उनके बारे मे जानकारी जुटायी और कुछ दिन पूर्व उनकी कार का स्कूटी से पीछा कर उनका घर देखा, व घर मे डकैती डालकर उनके पुत्र के अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनायी।

WhatsApp Image 2017-06-30 at 14.10.28

योजना बनाकर अनिरूद्ध ने अपने मित्र आकाश के साथ कुछ बदमाशों को लेकर आने को कहा। साथ ही देहरादून मे रह कर आलू प्याज का काम करने वाले मंतोष और राहुल कुमार को योजना मे शामिल किया। आकाश अपने साथ शोभित और कौशल नाम के बदमाशों को शाहजहांपुर से देहरादून लेकर आ गया। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार अनिरूद्ध ने दिन मे गैंग के सभी सदस्यों को इन्द्रप्रस्थ कालोनी ले जा कर नौटियाल जी का घर दिखाया और योजना बनायी कि मध्य रात्रि मे उनके घर की घंटी बजाकर घर खुलने पर घर के सदस्यों को तमन्चों और चाकुओं की नोंक पर बन्दी बनाकर घर मे डकैती डालकर वादी के बेटे को किडनैप कर उन्ही की कार मे कहीं दूर ले जाकर उसको छोडने की एवज मे 25-30लाख रूपये फिरौती लेने का प्लान बनाया।

रात मे सभी 6 अभियुक्त घटना को अंजाम देने पहुंचे। उन्होने घर के अन्दर सीसीटीवी कैमरा देखकर एक कैमरे का तार काट दिया और दूसरा कैमरा उठाकर अपने पास रख लिया।अनिरूद्ध इस दौरान बाहर घूम कर फोन से अन्दर घुसे बदमाशों को लगातार काँल करते हुये बाहर की जानकारी देता रहा। वाच करने के दौरान चीता कर्मियों द्वारा जब उससे पूछताछ की गयी इस पर वह सकपका गया और किसी परिचित से मिलकर अपने घर जाने की बात बताने लगा।

पुलिस को देखकर अनिरूद्ध ने अपने साथियों को फोन कर पुलिस वालों के बारे में बताया। प्रोग्राम कैंसिल कर,फिर कुछ दिनों बाद प्रोग्राम बनायेंगे यह कहकर अभियुक्तगण भाग कर कमरे मे चले गये। गिरफ्तारी मे अभियुक्तों के कब्जे से तमन्चें व चाकू बरामद हुये है, जो उन्होने श्री नौटियाल के घर की घटना मे भी प्रयोग किये थे। पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा घटना के दिन अपहरण के लिये तैयार रस्सी व घर का सीसीटीवी कैमर भी अपने निशानदेही पर बरामद कराया । सीसीटीवी कैमरे मे अभियुक्त राहुल कुमार द्वारा पहनी गयी चैकदार सर्ट भी अभियुक्तों ने बरामद करायी है। भागे गये शेष तीन अभिक्तों की तलाश मे पुलिस टीमें रवाना की गयी है।