सूर्य देव को दिया गया पहला अर्ध्य,दूर-दूर से छठ मनाने ऋषिकेश पहुचे श्रद्धालु

0
777
फोटोः कृष्णा रावत

ऋषिकेश। ऋषिकेश में पुर्वान्चालियो के पर्व छठ की की रौनक देखने लायक है, इस पर्व को मानाने के लीये उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्वांचली बड़ी संख्या में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुँचे और छठ पूजा को बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया। ऋषिकेश के त्रिवणी घाट में इस पर्व को लेकर काफी रौनक देखने को मिली श्रद्धालुयों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया।

0444

ऋषिकेश उत्तराखंड का मिनी पूर्वांचल कहा जाता है यहाँ गंगा के तट पर छट की रोनक देखने लायक होती है, हर साल की तरह ऋषिकेश के त्रिवेणी के संगम पर सूर्य को पहला अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालु जुटे, देश भर के अलग अलग राज्यों से श्रद्धालु छठ पूजा के लिए ऋषिकेश के गंगा घाटों पर पहुचे और गंगा के तटों पर पंडाल बनाके पूजा-अर्चना की और डूबता सूरज को अर्ध्य दिया। इस मौके पर हजारों की सख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुपकी भी लगाई।छठ पर्व को उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग बड़ी श्रद्धा के साथ मानते है, इस पर्व को मानाने के लिए बड़ी संख्या में लोग माँ गंगा के आशीर्वाद के साथ सूर्य देव को अर्क देने ऋषिकेश पहुँचे। इस बार छठ पर्व में पिछले सालों के मुकाबले काफी रौनक देखने को मिली, देशी के साथ साथ विदेशी मेहमान भी इस मौके पर नाचते गाते दिखे।

हर बार ऋषिकेश में छठ पर्व को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, पुर्वान्चालियो के इस पर्व को मानाने के लिए देशी-विदेसी श्रद्धालु छठ मैया को प्र्शन करने यहाँ आते है।