फर्जीवाड़े का शिकार हुए छात्र-छात्राएं, अब भविष्य चौपट

0
711

रामनगर में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक युवक ने पीएनजी कॉलेज के 25 छात्र-छात्राओं की फीस हड़पकर उन्हें बैंक की फर्जी मुहर लगी रसीद पकड़ा दी। जिससे इन छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है।

रामनगर के पीएनजी में आरोपी युवक ने छात्र-छात्राओं से उनकी फीस ली और बैंक में जमा करने की बात कही। आरोपी युवक ने फीस हड़पकर उन्हें बैंक की फर्जी मुहर लगी रसीद पकड़ा दी। शुल्क जमा नहीं होने से वह मतदान भी नहीं कर पाए। साथ ही उनका प्रवेश भी इस साल निरस्त हो गया। यह मामला मतदान के दौरान ही मामला पकड़ में आया।

पीएनजी कॉलेज में चुनाव था। इस दौरान चुनाव के लिए जब छात्र-छात्राओं ने मतदान के लिए शुल्क रसीद दिखाई तो उसका मिलान कॉलेज में जमा शुल्क रसीद से नहीं हो पाया। इस दौरान तीन आइकार्ड भी फर्जी पाए गए। इसमें लिखावट भिन्न थी। कॉलेज प्रशासन ने सेंट्रल बैंक के मैनेजर को बुलाया। उन्होंने जांच की तो रसीद मे मुहर और हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। रसीद में लिखा गया था कि नगद भुगतान किया गया है, जबकि जबकि नगद भुगतान प्राप्त की मुहर होनी चाहिए।

छात्र छात्राओं ने पूछताछ में प्राचार्य को बताया कि, “उन्होंने जीशान नाम के एक युवक को फीस बैंक में जमा करने के लिए दी थी। कुछ छात्राओं की फीस उसने जमा कर दी थी।” मुख्य चुनाव अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि, “जिनकी शुल्क रसीद फर्जी है, उनका प्रवेश निरस्त हो जाएगा।”