शहीद की मां और पत्नी को दिए चेक

0
1502

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड कर्णप्रयाग के परसारी बडागांव के शहीद मुरूली सिंह बिष्ट की पत्नी और मां को मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने उत्तराखंड सरकार से प्राप्त अनुग्रह अनुदान की राशि के चेक सौंपे।
उल्लेखनीय है कि शहीद वारंट अफसर मुरूली सिंह बिष्ट 11 मार्च, 2014 को मणिपुर के कंपांग इलाके में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये थे। मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली ने शहीद की पत्नी पार्वती देवी को 6 लाख तथा शहीद की माता भागीरथी देवी को 4 लाख अनुग्रह अनुदान राशि का चेक दिया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले. कर्नल एनके डबराल(अप्रा) तथा सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी प्रमोद प्रसाद बहुगुणा भी मौजूद थे।