51 अधिकारियों का दल करेगा केदारनाथ में कैंपिंग, पीएमओ से भी होंगे अधिकारी

0
558

देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्री केदारपुरी पुनर्निर्माण, एक्सपीडिशन-2018 का फ्लैग ऑफ 9 फरवरी, 2018 को करेंगे। इस सम्बंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में तैयारी बैठक की। 51 सदस्यीय इस अभियान दल में विभिन्न क्षेत्रों के जानेमाने लोग रहेंगे। उत्तराखण्ड मूल के रहने वाले प्रशासन, इंजीनियरिंग, जियोलॉजी विज्ञान, पर्यावरण, मीडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

मुख्य सचिव ने बताया कि,” अभियान का मकसद पुनर्निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर जायजा लेना है। साथ ही यात्रा की तैयारियों की भी जानकारी लेंगे। विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर वर्तमान में तेजी से चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों में सुधार व परिवर्तन की जरूरत होगी, तो किया जाएगा।”

इस दल में सचिव पीएम भास्कर खुलबे, एयर इंडिया के सीएमडी प्रदीप खरोला, कोस्ट गार्ड के डीजी राजेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव विदेश मंत्रालय आलोक डिमरी, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, शौर्य डोभाल, क्रिकेटर एक्ता बिष्ट सहित उत्तराखंड से अलग अलग क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। यह दल 9 फरवरी, 2018 की शाम को सीतापुर पहुंचेगा। 10 फरवरी को सोनप्रयाग से गौरीकुंड पहुंचने के बाद केदारनाथ की ट्रेकिंग करेगा। 11 फरवरी, 2018 को मुख्यमंत्री श्री केदारपुरी में निर्माण स्थलों का भ्रमण करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए पांचों परियोजनाओं के निर्माण कार्यों को देखेंगे। बर्फबारी के बावजूद वहां कार्य कर रहे मजदूरों, इंजीनियरों और अधिकारियों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाएंगे। इसके अलावा 2013 की आपदा में मृतकों की स्मृति में रामबाड़ा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने देहरादून में रैबार कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में भी दिल्ली में ऊंचे पदों पर काम कर रहे उत्तराखंडियों को बुलाया गया था। इसमें सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आदि मुख्य थे। हांलाकि इस कार्यक्रम से राजधानी की मीडिया और लोगों को पूरी तरह से बाहर रखने के चलते कार्यक्रम के आयोजन पर भी सवाल खड़े हो गये थे।