झोली भात की रस्याण खींच लाती नानी के पासःअनुकृति

0
913

हल्द्वानी, नानी के हाथों बनी पहाडी झोली और भात की रस्याण अनुकृति को खींच लाती है, यूं तो अनुकृति राज्य सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अभियान को पंख लगाने के लिए प्रदेश भर में प्रेरित कर रही है, लेकिन यहां नानी के हाथों से बने भोजन का लुत्फ लेना बी अनुकृति नहीं भुली, मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल एवं टीवी एंकर अनुकृति गुसाईं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ; अभियान की शुरुआत देहरादून से करेंगी।

अनुकृति प्रदेश के पिछडे जिलों में जाकर जागरुकता अभियान में हिस्सा ले रही है, वह कुमाऊं के पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में लोगों को बेटियों को शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित करेंगी। अनुकृति ने बताया ,कि” मॉडलिंग में कॅरियर बनाने के लिए वह जल्द ही एक ग्रूमिंग सेंटर की शुरुआत करेंगी। साथ ही युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगी।”

अपने ननिहाल हल्द्वानी के लोहरियासाल मल्ला पहुंची मिस इंडिया उत्तराखंड और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में टॉप टेन में रहने वाली अनुकृति गुसाईं ने अपनी नानी के घर बातचीत में बताया कि वह नानी के हाथों का पहाड़ी झोली-भात खाने आई हैं। मूल रूप से लैंसडाउन निवासी अनुकृति ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें उत्तराखंड में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उनका पूरा फोकस अभियान को सफल बनाने पर रहेगा। फरवरी में एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में वह देहरादून से अपने अभियान की विधिवत शुरुआत करेंगी।