मासूम का अपहरण करने वालों को जीआरपी ने पकड़ा

0
840

हरिद्वार, चार वर्ष के मासूम बच्चे के अपहरण के आरोपी को लक्सर जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बच्चे को बरामद करने के बाद उसकी मां के सुपुर्द कर दिया है।

लक्सर जीआरपी में ग्राम भेदली, जिला बागपत यूपी निवासी सपना ने अपने पुत्र अभिषेक के अपहरण का मुकद्मा दर्ज कराया था। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने पति रणपाल से विवाद के चलते बेटे अभिषेक व बेटी तनु को लेकर घर से निकल गई थी, मेरठ रेलवे स्टेशन से एक अजनबी से उसकी मुलाकात हो गई। व्यक्ति ने महिला को अकेला देखकर उसको मदद का भरोसा दिलाया। इसी बीच उसके बेटे अभिशेक की तबीयत खराब हो गई। उक्त व्यक्ति महिला को उसके बेटे को लक्सर में किसी झाड़ फूंक करने वाले को दिखाने के बीत कहकर महिला को लक्सर ले आया। लक्सर आने के बाद युवक महिला के बेटे को लेकर गायब हो गया।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर 23 जनवरी को मुकद्मा दर्ज कर अपहरणकर्ता की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने अपहर्त बच्चे को शुक्रवार को सकुशल बरामद कर लिया। किन्तु अपहरणकर्ता पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा। कोशिश के बाद अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।