चित्रांगदा सिंह के साथ होगी संजय दत्त की जोड़ी

0
528

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रागदेश’ के बाक्स आफिस पर बुरी तरह से निराशा जनक प्रदर्शन के बाद फिल्म के निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया अब अपनी अगली फिल्म की तैयारियो में जुट गए हैं। कुछ दिनों पहले घोषणा की गई थी कि तिग्मांशु अब फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ की तीसरी कड़ी बनाएंगे, जिसमें पहली बार संजय दत्त के साथ वे काम करेंगे। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में संजय की जोड़ीदार का नाम भी तय हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस रोल में चित्रांगदा सिंह का नाम तय किया गया है, जो पहली बार संजय दत्त के साथ काम करेंगी। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह के किरदार का नाम सुहानी होगा, जो एक गायिका और नृत्यांगना का किरदार होगा। इस फिल्म का पहला शेड्यूल इस महीने के के अंत में मुंबई में शुरु होने जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि पहले शेड्यूल में संजय दत्त और चित्रांगदा सिंह पर एक गाना फिल्माया जाएगा। संजय दत्त इन दिनों अफ्रीका में बताए जाते हैं, जो अगले सप्ताह मुंबई वापस आ रहे हैं। चित्रांगदा सिंह हाल ही में कुशान नंदी की फिल्म बाबू मोशाय बंदूकबाज से खुद को अलग करने को लेकर विवाद में आ गई थीं, जब कुशान नंदी ने उन पर अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगाए थे। चित्रांगदा सिंह इन दिनों सैफ अली खान के साथ फिल्म बाजार में भी काम कर रही हैं, जो इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।