सीआईएसएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

0
590

पूरे देश में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीएचईएल स्थित केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल यूनिट द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने मिलकर सीआईएफएफ परिसर एवं मध्य मार्ग पर स्थित मनोकामना शिव मंदिर से लेकर शिवालिक नगर चौक तक सड़क के आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की।

इस अवसर पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेण्ट शिव कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों से स्वच्छता को अपने दैनिक आचरण में शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, “सुरक्षा बल के सभी सदस्य स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें, जिससे परिसर की साफ-सफाई को बरकरार रखा जा सके।”

इस अवसर पर उप कमांडेण्ट सोहेल रफत, सहायक कमांडेण्ट पीके तिवारी, सहायक कमांडेण्ट पीके सिन्हा सहित सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे।