14 हजार फीट की ऊंचाई पर चला सफाई अभियान

0
839

रुद्रप्रयाग, पुलिस, प्रशासन व यात्रियों के 18 सदस्यीय दल ने केदारनाथ से लेकर वासुकीताल तक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पूरे ट्रैक से 15 कुंतल कूड़ा एकत्रित कर उसे केदारनाथ पहुंचाया। यहां से इस कूड़े को गौरीकुंड और फिर रिसाइक्लिंग के लिए श्रीनगर पहुंचाया जाएगा।

इस दल ने नौ किमी लंबे केदारनाथ-वासुकीताल पैदल मार्ग के दोनों ओर 50 मीटर दूरी तक फैले कूड़े-कचरे को एकत्रित किया। समुद्रतल से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर वासुकीताल में भी कूड़ा एकत्रित किया गया। इस कूड़े को इकट्ठा करने में दल को दस घंटे लगे।

टीम में केदारनाथ चौकी प्रभारी विपिन चंद्र पाठक, एसआइ शरद गुसाईं, विजेंद्र कुमाई, पश्चिम बंगाल की यात्री सागरिका दास, धु्रव चटर्जी, कांस्टेबल स्मृता व समीक्षा गुसाईं, मनमोहन सिंह आदि शामिल थे। चौकी प्रभारी बीसी पाठक ने बताया कि, “प्रत्येक वर्ष टीम केदारनाथ से वासुकीताल तक पैदल मार्ग के दोनों ओर सफाई अभियान चलाती है। यहां से कूड़े को एकत्रित कर रिसाइक्लिंग के लिए गौरीकुंड होते हुए श्रीनगर पहुंचाया जाता है।”