मैड का नेहरू कॉलोनी में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान

0
996

दूहरादून के अपने छात्रों के कार्यकर्ता समूह, मेकिंग ए डिफ़रेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) ने नेहरू कॉलोनी में रविवार को एक सफल स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया। मैड समूह के 25 छात्रों ने इस अभियान में भाग लिया।

दस्ताने और कूड़ा उठाने के लए बोरों से लैस सभी स्वयंसेवक नेहरु कॉलोनी पहुंचे और वहां चार घंटे सफाई अभियान चलाया। “कूड़ा न उठाए जाने के बारे में क्षेत्र पार्षद से बातचीत करने पर हमें कोई संतोषजनक जवाब नही मिल सका,”  कहा मैड की पल्लवी भाटिया ने। दिलचस्प बात यह है कि नगर निगम की कचरा वाहन भी इसी सड़क के एक कोने में खड़ी थी जहां हफ्तों पुराना कचरा जमा था| इससे क्षेत्र में नगर निगम की निष्क्रियता का स्पष्ट संकेत मिलता है।

IMG-20170430-WA0025

इलाके के निवासियों ने आगे आकर जमा कूड़े के मुद्दे पर चर्चा की और सक्रिय रूप से सफाई और जागरूकता अभियान में भाग लिया,” राहुल गुरु ने बताया  यह उल्लेखनीय है कि इस तरह के स्वयंसेवक-आधारित गतिविधियों के अलावा, मैड शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के क्षेत्र में बहुत सक्रिय रहा है और नगर निगम को कई बार अपने सुझावों के साथ कई अवसरों पर लिखा भी है जिसमें 76-पृष्ठ गार्बेज डिस्पोजल रिपोर्ट भी शामिल है।

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में  करन कपूर, शिवम पुंडिर, अभय, आयुष जोशी, चैतन्य, राहुल गुरू, शरद माहेश्वरी और पल्लवी शामिल थे।