सर्च अभियान में लापता हेमकुंड यात्रियों का मिला सामान

0
577

गोपेश्वर,  शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान मारवाड़ी से हेलंग बाईपास के समीप एक जैकेट मिला है, उसमें कुछ सामग्री मिली है, उसके अनुसार यह जैकेट हरपाल सिंह पुत्र चरण सिंह की है। हेमकुंड की यात्रा से लौटे इनोवा कार में आठ लोग सवार थे, जो टंया पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके लिए सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कुछ दिनों बाद रोक दिया गया था।

बीते मई माह में जोशीमठ-गोविंदघाट हाईवे पर टंया पुल के पास इनोवा कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से जिन आठ सिख तीर्थ यात्रियों के लापता होने की खबर ने सनसनी मची थी, उनमें दो अप्रवासीय भारतीय सिख भी थे। जब अमेरिका दूतावास से खोजबीन के लिए दबाव पड़ा तो पीएसी के गोताखोर, एसडीआरएफ व चमोली पुलिस ने सर्च अभियान फिर तेज किया।

सर्च अभियान के दौरान अलकनंदा नदी के किनारे एक जैकेट मिली। पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जैकेट की जेब से आधार कार्ड मिला है, जो संभवतया गुमशुदा हरपाल का है। साथ ही रूमाल, कंघा और रिस्टबैंड भी मिला। आधार कार्ड के आधार पर जानकारी परिजनों को भेजी दी गई है।