मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18वीं प्राचीन श्री जगन्नाथ रथयात्रा की रस्सी खींच कर किया उद्घाटन

0
648

देहरादून, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 18वीं प्राचीन श्री जगन्नाथ रथयात्रा की रस्सी खींच कर उद्घाटन किया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लिया उन्होंने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तों को शुभकामनाएं दी। भगवान जगन्नाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है।

ऐसी मान्यता है कि जो भक्त भगवान जगन्नाथ के दर्शन किसी कारण नहीं कर पाते हैं, उन्हें भगवान स्वयं दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं। कार्यक्रम में राज्य उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल आदि तमाम नेताओं ने भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सा खींच कर रथ को आगे बढ़ाया।