गैस रिसाव के बाद सीएम के स्वास्थ्य सलाहकार ने किया दून अस्पताल का निरीक्षण

0
580

रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जल संस्थान में क्लोरीन गैस के रिसाव से दर्जनों लोग प्रभावित हुये। रात 10:30 बजे की यह घटना है जिसमें 4 बच्चों समेत दो दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। राजपुर रोड स्थित, जल स्थान वाटर वर्क्स में रखे सिलेंडर में विस्फोट के साथ रात में हुए क्लोरीन गैस के रिसाव से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घर छोड़कर भाग निकले।

गैस की चपेट में आने से 4 पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए। उन्हें शहर के श्री महंत इंद्रेश सीएमआई और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गैस का फैलाव बढ़ने के साथ आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में लोग सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों और जल संस्थान के कर्मचारियों ने 5 घंटे के बाद गैस पर काबू पाया।

गैस रिसाव बंद होने के बावजूद देर रात तक अस्पतालों में भर्ती के समय ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी। पिछले कई दिनो से आॅक्सीजन की कमी से गोरखपुर में हुए हादसे से सबक नहीं ले रही है यह सरकार।

BeFunky Collage

घटना के विषय में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिव्टर के माध्यम से कहा कि, “मैं इस घटना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बर्दाश्त करुंगा और साथ ही उन्होंने सभी के ठीक होने की कामना की है।” मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार नवीन बलूनी दून अस्पताल पहुंचे। वह वहां ऑक्सीजन सिलेंडरों का निरीक्षण किया व पीड़ितों को दून अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण परेशानी ना हो इस बात का भी जायजा किया।